पलवल के वार्ड नं 11 रामनगर से उमेश गुधराना जी , रमेश गुधराना जी, सुलली गुधराना जी, नितू गुधराना जी ने अपने पूरे परिवार और साथियों साथ भाजपा में शामिल हुए और सभी ने एकजुट होकर भाजपा को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया। मैं सभी साथियों से कहना चाहता हूँ कि जो विश्वास आपने भाजपा में दिखाया है और जो विश्वास आपने मुझमे में दिखाया है में उस विश्वास, उस उम्मीद को कभी टूटने नहीं दूँगा | सभी युवा साथियों का भाजपा में शामिल होने पर हार्दिक अभिनंदन एवं आभार।।
#BJPMembership #Mission75#PherEkBaarManoharSarkar