केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ शनिवार को गांव जोधपुर व रायपुर में अम्रुत योजना के तहत लगभग 190 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों की आधारशिला रखी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार आई है। उन्होंने कहा कि पांच सालों में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए गए हैं !
इस अवसर पर रायपुर में शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अमृत योजना के तहत लगभग 190 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है। यह कार्य पूर्ण होने के बाद पलवल में सीवरेज व पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्याएं दूर हो जाएंगी। इस क्षेत्र में लोगों को खारे पानी की समस्या से भी निजात मिलेगी।