आज जिला पलवल के गाँव औरंगाबाद में माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया एवं सरकार की सबका साथ सबका विकास जैसी नीतियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर हजारों की तायदाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे और भाजपा का जयघोष किया
विजय संकल्प रैली
मुख्यमंत्री जी के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला जी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने पलवल क्षेत्र के अंदर एक भी विधायक न होने के बावजूद सबका साथ-सबका विकास के नारे को बुलंद किया और पलवल के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य करवाए है,
चाहे स्किल डवेलपमेंट यूनिवर्सिटी हो या केजीपी, केएमपी व सडक़ों पर पुलों का जाल सहित अनेकों विकास कार्य करवाए है
सूखा आया है ओलावृष्टि हुई थी, सबसे ज्यादा रिकार्ड तोड़ मुआवजा राशि पलवल के किसानों को दी, जिसके लिए वह उनका अभिनंदन करते हैं
मंगला जी ने कहा मुख्यमंत्री जी ने क्षेत्र के अंदर विकास कार्य करवाए, जबकि पूर्व की सरकारों में भय का वातावरण होता था,
झूूठे सच्चे मुकदमें दर्ज करवाते थे, आज क्षेत्र में विकास के साथ-साथ अमन चैन का वातवरण है
आज लगता है कि भाजपा सरकार में गुंडों को खुलेआम घूमने की हिम्मत नहीं है और ऐसा वातावरण मुख्यमंत्री जी ने बनाया है।
आने वाली 12 मई को यहां से कृष्णपाल गुर्जर जी को रिकार्ड मतों से विजयी बनाएंगे और प्रदेश की दसों लोकसभाएं सीट जीतेंगे