पलवल , रविवार को मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने न्यू कॉलोनी में बने श्रद्धानन्द पार्क व कैंप कॉलोनी में बने शास्त्री पार्क में ओपन जिम का नारियल फोड़कर उदघाटन किया।
मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। खिलाडिय़ों को हर संभव सुविधाएं प्रदान की गई है। परिणामस्वरूप प्रदेश के खिलाडियों ने राष्ट्रीय व अंतर्राट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। हरियाणा के खिलाडिय़ों ने देश की झोली मेड़लो से भर दी है। उन्होंने ने कहा कि प्रदेश सरकार की खेल नीति के तहत खिलाडिय़ों को करोड़ों रूपए पुरूस्कार स्वरूप व सरकारी नौकरियों के अवसर प्रदान किए जा रहे है। दीपक मंगला ने कहा कि सुबह शाम यहां आने वाले लोग ओपन जिम के माध्यम से अपने स्वास्थ्य को बेहत्तर बना सकेंगे। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना अति आवश्यक है। उदघाटन समारोह में क्षेत्रवासियों ने दीपक मंगला का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज, अधिवक्ता अविनाश भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला,पार्षद मोहित लवकुमार धींगरा सहित वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।